सक्ती

सेवा सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन

सेवा सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन kshititech

बिर्रा – प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा पंजीयन क्रमांक 1051  मे इस वर्ष से इफको कम्पनी का दवाई किसानो कि सुविधा  को ध्यान  रखकर  भंडारित किया गया है। जिसके संबंध मे  दवाई से संबंधित संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे सभी  प्रकार का दवाई से संबंधित जानकारी दिया गया। जिसके लिए बहुत हि अनुभवी इफको कम्पनी का फिल्ड आफिसर रायपुर से  श्री अन्कुर शर्मा, व राजकुमार सर द्वारा बहुत ही विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जो कृषकों को दवाई का मात्रा, छिड़काव कि पद्धति और उनका होने वाले फायदा के बारे मे बताया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष  ओमप्रकाश तिवारी, प्रबंधक कुशत राम चंद्रा और किसान सुंदर जायसवाल, राजेंद्र टंडन, मयाराम,संतोष पटेल,दुकालू मांझी,प्रेमकिशन बघेल,रंगनाथ कश्यप,रामकुमार आदित्य,सत्यनारायण कर्ष, अघोरी आदित्य, घनश्याम ,चमरा राम, मनी आदित्य, पुनीराम श्रीवास,गजेंद्र थवाईत,भगवान चंद्रा, लखन साहू,निरज कश्यप, संजू कुर्रे, गणेश मांझी, अमरनाथ, अनुप, जीवन देवांगन,अनिल यादव,मुनु यादव,गोविंद पटेल,सुंदर जांगड़े,बुधेशवर आदित्य आदि के अलावा प्राथमिक कृषि साख सरकारी समिति मर्यादित किकिरदा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।