सक्ती

पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले 4 आरोपी के खिलाफ डभरा थाना में जुर्म दर्ज

सक्ती – डभरा पुलिस ने पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले 4 आरपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।
डभरा पुलिस के मुताबिक, प्रेम लाल सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने घर के पास बैठा था. उसी समय कौशल निषाद अपने अन्य साथियों के साथ गया और प्रेम लाल सिदार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रेम लाल सिदार से मारपीट की. मारपीट से प्रेम लाल सिदार को चोट आई है.
पुलिस ने प्रेम लाल सिदार की रिपोर्ट पर आरोपी कौशल निषाद, चंदराम निषाद, श्रीराम निषाद और परदेशी निषाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।