छत्तीसगढ़ कलार महासभा युवा समिति के जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र जायसवाल बने युवाओं में उत्साह

सक्ती – नगर के युवा समाजसेवी और व्यापारी जैनेन्द्र जायसवाल को छत्तीसगढ़ कलार महासभा की युवा समिति में जिला अध्यक्ष सक्ती नियुक्त किया गया है। इस आशय का नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा जारी किया गया। यह नियुक्ति 01 जुलाई 2025 से प्रभावशील रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र के माध्यम से जैनेन्द्र को बधाई देते हुए समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है। स्थानीय प्रतिक्रिया: जैनेन्द्र जायसवाल की नियुक्ति से नगर के युवाओं में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों, युवा वर्ग एवं समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में युवा सक्ती को नई दिशा मिलेगी। भविष्य की योजनाएँ: नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र जायसवाल ने बताया कि वे संगठन के माध्यम से जिले में संस्कृति, समाजसेवा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में विशेष कार्य करेंगे। युवाओं को संगठित कर रोजगार, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जैनेन्द्र जायसवाल का बयान: “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे छत्तीसगढ़ कलार महासभा में यह जिम्मेदारी मिली है। मैं संगठन के वरिष्ठजनों के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और जिले के युवाओं के साथ मिलकर समाजहित में कार्य करूंगा।”