सक्ती

45 टीबी मरीजों को बांटा फूड बॉस्केट

सक्ती –  टीबी उन्मूलन अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर असोंदा जिला सक्ति में 45 टीबी मरीजों को पोषण आहार (फूड बास्केट) प्रदान किया गया। साथ ही अफसरों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र असौंदा का निरीक्षण भी किया। नावापाराखुर्द में मेगा कैंप लगाया, जिसका बच्चों और बड़ों ने लाभ उठाया। इस दौरान सक्ती के विशेषज्ञ डॉ. समीर अग्रवाल, डॉ. बादल एक्का, डॉ. राजेश बंजारे, डॉ. प्रिया एक्का ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान कलेक्टर, जिपं सीईओ, जिला टीम व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने निक्षय मित्र बन 45 टीबी मरीजों को पोषण आहार सामग्री बांटी। यह पहल टीबी रोगियों को पोषण सपोर्ट देने और उन्हें जल्द स्वस्थ बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल, डीपीएम कीर्ति बाड़ा, जिला नोडल डॉ. संत राम सिदार, प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक विनोद राठौर, बीपीएम अर्चना तिवारी, आरएमए दीपक तिवारी, सरिता बघेल, शिला, चिदानंद, लक्ष्मीकांत पाटले, अजीम, अर्जुन आदि स्टॉफ उपस्थित थे।