सक्ती

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक
रात में समय ज्यादा होते है हादसे

सक्ती –  सक्ती जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस और गौसेवा समिति ने एक अनोखी पहल की है। इस पहल के तहत रात में सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को रेडियम पट्टियां पहनाई गई हैं। इससे अंधेरे में वाहन चालकों को वे दूर से ही नजर आ सकेंगे। इससे किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सकेगा। इस प्रयोग से रात के समय सड़क हादसों को नियंत्रित करना मकसद है। ये हादसे अक्सर सड़कों पर बैठे गोवंशों से टकराने के कारण होते हैं। रेडियम पट्टियों से गोवंश की दृश्यता में स्पष्ट रूप से वृद्धि होगी। इससे वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकेंगे। उन्हें सुरक्षित रूप से वाहन नियंत्रित करने का अवसर मिलेगा।इस पहल से न केवल गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की जान-माल की रक्षा भी होगी। इस अभियान को सक्ती पुलिस के निरीक्षक कमल किशोर महतो के निर्देशन में क्रियान्वित किया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक डिलेश्वर साहू, रघुराज और शिव सेमिल ने सक्रिय भूमिका निभाई है। गौसेवा समिति सक्ती के सदस्यों का भी इस कार्य में विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने गोवंश को चिन्हित कर सुरक्षित ढंग से रेडियम पट्टियां पहनाने का कार्य किया है। पुलिस विभाग ने इस प्रयास को केवल एक शुरुआत बताया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस जागरूकता अभियान में सहभागी बनें। सक्ती पुलिस का यह कदम पशु कल्याण और जनसुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकता है।