सक्ती

पुत्रदा एकादशी- 5 अगस्त को सक्ती के श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम

पुत्रदा एकादशी- 5 अगस्त को सक्ती के श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम kshititech

सक्ती –  सक्ती शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आगामी 5 अगस्त 2025 को श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह आयोजन श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है,जिसमे कांटाभाजी उड़ीसा के प्रसिद्ध भजन गायक केशव जी एवं कौशिक जी अपने सु मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वहीं प्रसिद्ध भजन गायक संतोष महंत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया कि 5 अगस्त को रात्रि 7:30 से पावन ज्योत का शुभारंभ होगा एवं रात्रि 11:30 बजे से प्रभु की आरती की जाएगी श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन को लेकर जहां आयोजक परिवार जुटा हुआ है तो वहीं सभी धर्म प्रेमियों, श्याम भक्तों को सह परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने का भी आग्रह किया गया है
5 अगस्त को श्री राधा कृष्ण श्री राम मंदिर सक्ती से निकलेगी निशान यात्रा
5 अगस्त 2025 को पुत्रदा एकादशी के पावन मौके पर बाबा श्याम की निशान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:00 बजे से श्री राम मंदिर से किया गया है, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी, श्री श्याम निशान यात्रा आयोजन में समस्त श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम का निशान उठाने के लिए सुबह 8:00 बजे मंदिर पहुंचने का आग्रह किया गया है