सक्ती
कृषि स्थाई समिति सभापति विद्या सिदार दिल्ली रवाना राष्ट्रपति से करेंगी शिष्टाचार भेंट

सक्ती – जिला पंचायत सक्ती की कृषि स्थाई समिति की सभापति विद्या सिदार राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, सिदार दिनांक 4 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात करेंगी। बताया गया है कि इस भेंट के दौरान सिदार द्वारा जिले के कृषि विकास, किसानों की समस्याएं तथा क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। सिदार के इस दौरे को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। जिला वासियों को इस भेंट से सकारात्मक पहलुओं की अपेक्षा है।