सक्ती
पोषण माह 2024 अंतर्गत वजन त्योहार का हो रहा आयोजन

सक्ती – 18 सितम्बर 2024 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में पोषण माह 2024 अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सक्ती जिले में 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 के मध्य वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके अंतर्गत सक्ती जिले के 165 आंगनबाड़ी केंद्रो में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया l वजन त्यौहार में पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन समूह की महिलाए मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनके अभिभावकों से डोर टू डोर मिलकर बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर रखने के बारे में बताया जा रहा है l साथ ही बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान, स्वच्छता के उपाय की जानकारी, हाथ धुलाई तथा रैली सहित विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है l