सक्ती

एड्स दिवस जागरुकता पर एन.सी.सी. के कैडेटो के द्वारा जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती में चलाया गया पोस्टर अभियान

सक्ती – स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती, में 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ के निर्देशानुसार में जे.एल.एन. डिग्री कॉलेज सक्ति की एनसीसी इकाई के द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आज महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात बनाए गए पोस्टर के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ के समक्ष पोस्टर का प्रदर्शन कर एड्स के संबंध में जन जागरुकता लाने का सफल प्रयास किया गया। एन.सी.सी. के कैडेट ने बड़े जोश के साथ बढ़ चढ़कर इस पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रंग बिरंगे पोस्टर के माध्यम से एड्स बीमारी और एचआईव्ही की रोकथाम एवं उसके बचाव को चित्र एवं स्लोगन लिखे पोस्टर के द्वारा प्रसार किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने एन.सी.सी. कैडेटो के इस प्रयास की प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम में सीनियर समीर यादव, जूनियर अंडर ऑफिसर योगेश दास, लता गवेल, लता कसेर, लेखा चन्द्रा, सुजल बरेठ एवं अन्य सीनियर कैडेट की अहम भूमिका रही। उक्त जानकारी एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट अजीत जॉन के द्वारा दिया गया।