लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया फाउंडर डे

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम 1 संपदा की सक्ती क्लब ने लीनेस अध्यक्ष अल्का कंवर की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर के सभागार में 26 जुलाई स्थापना दिवस मनाया गया सर्व प्रथम भारत माता के तैलचित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम पर सभी पू्र्व क्लब अध्यक्षो का सम्मान माला, श्री फल, उपहार एवं पर्यावरण हेतु पौधा दे किया। सभी पूर्व अध्यक्षों लीनेस शालू पाहवा, लीनेस मंजू जायसवाल,लीनेस लता नायक लीनेस अनीता सिंह ने अपने अपने क्लब के प्रति सेवा भाव एवं समर्पण का अनुभव साझा किया। फाउंडर डे पर गायत्री मंदिर में कुर्सी प्रदान की गई, अतं में सभी ने स्वालापहार साथ साथ किया । इस अवसर पर लीनेस क्लब सचिव भगवती देवांगन, कोषाध्यक्ष पूनम साहू,राम कुवर साहू,कुशल दर्शन, निधि सिंह, ललिता साहू, रीता राज, विनीता जायसवाल, प्रभा जायसवाल कलेश्वरी साहू एवं अन्य सदस्य उपास्थित रहे।