सक्ती

सक्ती में महतारी वंदन योजना की राशि हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर , महिलाओं ने मनाई खुशियां

सक्ती में महतारी वंदन योजना की राशि हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर , महिलाओं ने मनाई खुशियां kshititech

सक्ती ‌। छत्तीसगढ़ प्रदेश सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं को उचित सम्मान एवं कार्य के समान अवसर उपलब्ध है।खास कर शादीशुदा महिलाएं के परिवार के पोषण,देखभाल खान-पान के प्रबंधन के साथ आर्थिक गतिविधियों की संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए परिवार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारियों के जतन कर उनका वंदन किया है और इसी तारतम्य में आज महतारी वंदन योजना लागू करते हुए प्रदेश के सभी विवाहित महिलाओं के खाते में ₹1000 की राशि जमा कर दी गई है । सक्ती नगर सामुदायिक भवन में नारी वंदन इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने भारी संख्या में नारी शक्तियों का आगमन हुआ था तथा जैसे ही नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर नारी वंदन की राशि खाते में ट्रांसफर हेतु उंगली दवाई वैसे ही पूरा सभागार नारी शक्ति जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के उदघोष से गूंज उठा तथा सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के प्रति करतल धोनी से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाधीश नुपुर राशि पन्ना,महिला बाल विकास विभाग के सूर्यकांत, नगर पालिका सी एम ओ संजय सिंह के साथ ही उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल,जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, संजय रामचंद्र, विद्या सीदार, रामनरेश यादव, रामावतार अग्रवाल, धनंजय नामदेव, गोविंद देवांगन आदि जनप्रतिनिधियों के साथ में महिला बाल विकास विभाग एवम् नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तो वहीं समापन पर स्वच्छता दीदियों व आंगनबाड़ी के बहनों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग के लोग के साथ नगर पालिका प्रशासन बड़ी शिद्दत से लगा हुआ था।