सक्ती

सक्ती के श्री राधाकृष्ण मंदिर का 29 जनवरी को होगा सातवां स्थापना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

भव्य निशान यात्रा के साथ में भजन संध्या का भी होगा कार्यक्रम

सक्ती ‌। सक्ती शहर के प्रतिष्ठित श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर का सातवां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आगामी 29 जनवरी को श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, इस अवसर पर जहां सुबह 9:00 से श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ होगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी एवं मंदिर से वापस आने के लिए वाहनों की निशुल्क व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी/ सदस्यों ने बताया कि 29 जनवरी को भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, महाप्रसाद, अखंड ज्योत, फूलों की होली, छप्पन भोग सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे, साथ ही 29 जनवरी की रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध कोलकाता के भजन गायक दया शर्मा, राजस्थान जयपुर के भजन गायक लक्ष्मीकांत खंडेलवाल एवं कोलकाता की भजन गायिका निकिता शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगी।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सातवें वार्षिक स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भोग प्रसाद एवं सवामणी लगाने हेतु मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल- 07999 914446, ऋषि गोयल- 093006 21152, अमर अग्रवाल- 09300650257 एवं अशोक बंसल 9300603033 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति सक्ती के सदस्यों ने समस्त धर्म प्रेमियों शहर वासियों एवं क्षेत्रवासियों को इस सातवें वार्षिक उत्सव समारोह में सपरिवार शामिल होने की अपील की है तथा मंदिर समिति द्वारा भी आयोजन को लेकर बैठकों का भी दौर जारी है, एवं भव्य रूप से तैयारियां भी की जा रही है तथा मंदिर को भी इस अवसर पर आकर्षक ढंग से साज- सज्जा एवं झालरों की रोशनी की जाएगी।