ग्रीष्मकालीन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग

अकलतरा- ग्रीष्म कालीन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी और आवारा मवेशियों की समस्या के स्थायी निपटान की मांग को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की आम सभा , शास्त्री चौक पर हुई। सभा को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने खेती किसानी से जुड़ी समस्याओं का जिक्र करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को जम कर घेरा। उन्होंने कहा कि देश में कोचिया संस्कृति चल रही है , हर जगह , हर विभाग में ऊपर से नीचे दलाल बैठे है , जिन्हें सरकारी शह मिली हुई है बिना दलाली दिए कोई काम नहीं होता है यह संस्कृति भ्रष्टाचार का दावानल है इसे तत्काल नहीं रोका गया पूरे देश दलाली की आग लपेट लेगी जो सबके लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने रबी के धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं किये जाने को किसान विरोधी बताते हुए कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा कि शासकीय नीतियां हाथी की दांत है जो दिखती और है होती कुछ और है। अगर सरकार की नीयत साफ है और इरादा किसानों की भलाई है तो खरीफ के धान जैसे रवि के धान को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना चाहिए ,
श्री रघु ठाकुर ने लावारिस मवेशियों की समस्या के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत करते हुए कहा कि नीतियां में संवेदनशीलता का अभाव है , जिससे ऐसी परेशानियां खड़ी हुई है जिनको बड़े पैमाने पर पहले कभी देखा सुना नहीं गया आवारा पशुओं की समस्या भी उनमें से एक है इससे खेत और आम नागरिकों हो रहे नुकसान पर चिंता प्रगट करते हुए कहा कि , आज की व्यवस्था में न आदमी खुश है न जानवर , दोनों परेशान है आवारा मवेशियों की समस्या के एक मुश्त निपटान के लिए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का सुझाव है कि सरकार प्रत्येक किसान को दो गऊ वंश के पशु पालने के लिए दे और उनकी देख रख , खाना खुराकी , दवा पानी के लिए प्रति गाय, तीन हजार रुपया प्रति माह दे . उन्होंने कहा कि इससे यह समस्या हल हो जायेगी। आदमी और मवेशी दिनों सुरक्षित और प्रसन्न रहेंगे। नशा आदमी को जानवर बना रहा है , आए दिन नशे में या नशे के लिए पैसा मांगते नशेड़ी अपने करीबी रिश्तेदारों , मां , बाप , भाई , बहन तक की हत्या खबर रोज सुर्खिया बनती है उन्होंने कहा कि बेहतर मानव समाज के निर्माण के लिए सम्पूर्ण देश में पूर्ण नशा बंदी जरूरी है रघु ठाकुर ने संघर्ष मंच पर कांग्रेस और वामपंथियों दलों के जुझारू अरुण राणा , अशोक अग्रवाल , चंद्र प्रकाश लवानिया का सम्मान करते हुए कहा कि अगर सभी संगठन मिल कर संघर्ष करेंगे तो व्यवस्था परिवर्तन के संघर्ष को बल मिलेगा और देश बीमारू सोच से मुक्त होकर , समता के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेगा। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जांजगीर चांपा के जिला उपाध्यक्ष फेकन सिंह ने कार्यक्रम के अंत में पार्टी द्वारा 14 अप्रैल से की गई पदयात्रा में शामिल लोगों और सहयोगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पदयात्रा एक पड़ाव है , मंजिल अभी दूर है , इसलिए दो सूत्रीय मांगों की संपूर्ति तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।