सक्ती

शारदा प्रसाद गुप्ता (अप्पू ) के निधन से शहर में शोक की लहर

सक्ती –   वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता के  ज्येष्ठ पुत्र शारदा गुप्ता (अप्पू ) के आकस्मिक निधन से शहर मे शोक की लहर है, सकती के वार्ड क्रमांक-16 रेस्ट हाउस के सामने सक्ती निवासी प्रदीप गुप्ता के ज्येष्ठ सुपुत्र शारदा प्रसाद गुप्ता (अप्पू) का आकस्मिक निधन आज दिनांक-16 मार्च 2025 दिन- रविवार को रायपुर में उपचार के दौरान हो गया, वे 43 वर्ष की उम्र के थे एवं विगत कुछ दिनों से अस्वस्थता के चलते उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, शारदा प्रसाद गुप्ता (अप्पू) के निधन के समाचार से शहर में शोक की लहर फैल गई,  उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, ज्ञात हो की शारदा प्रसाद गुप्ता अपने पीछे भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए  वे कचहरी चौक में ऑटो पार्ट्स दुकान एवं गुप्ता होटल का संचालन भी करते थे , तथा काफी मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे,  वे भाजपा के युवा नेता सूर्यप्रकाश गुप्ता के बड़े भाई थे ,शारदा प्रसाद गुप्ता (अप्पू) का अंतिम संस्कार कल दिनांक- 17 मार्च 2025 दिन- सोमवार को सुबह 8:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक- 16 सरकारी रेस्ट हाउस के सामने स्टेशन रोड सक्ती से निकलेगी ।