सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न

लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न kshititech

सक्ती ‌। ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट CM-1 संपदा लीनेस क्लब सक्ती का गिरीराज रैनबसेरा के सभागार में 17 जनवरी को नवपदस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया । मुख्य अतिथि ली.नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल , विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड अध्यक्ष लीनेस लक्ष्मी पांडे एवं पूर्व एरिया आफिसर लता नायक, शपथ अधिकारी ली.डा .शालुपाहवा ने भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंचस्थ अथितियो का सम्मान पूनम साहु द्वारा बूके एवं बैच लगा कर किया गया , स्वागत गीत शोभा सिंह, अनीता राठौर, ललिता साहु ने गाया , गणेश वंदना विनिता जायसवाल ने किया ध्वज वंदना कलेश्वरी साहु ने पढ़ा। सभी ने विश्व शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने अपना अपना परिचय दिया एरिया आफिसर डा.शालुपाहवा ने अध्यक्ष विजया जायसवाल सचिव शहनाज बानो कोषाध्यक्ष लीनेस निकहत करीम खान एवं नये सदस्य सत्या जायसवाल और प्रभा जायसवाल के साथ सभी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सनो को शपथ दिलाया। उद्धबोधन में अध्यक्ष विजया जायसवाल ने विश्वास दिलाया कि मुझे जो दायित्व मिला है उस पर डिस्ट्रिक्ट एवं क्लब के गतिविधियों में सभी के सहयोग से सदैव क्रियाशील रहूगी पूर्व एरिया आफिसर लता नायक ने क्लब के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि समय समय पर जनहित कार्य चलाये जाते है चार्टड अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे ने कहा कि सभी सदस्य सहयोग कर क्लब का नाम और आगे बढाये। सुषमा जायसवाल ने सभी सदस्यो को बधाई देते हुये कहा कि मनावता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहे शालुपाहवा ने सभी को अपने-अपने पद एवं विषय पर सेवा कार्य करने के लिये कहते हुये कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है सभी के सहयोग से हम डिस्ट्रिक्ट में सक्ती क्लब का नाम करेंगे ।अध्यक्ष विजया जायसवाल ने अथितियो को प्रतिक चिन्ह दे सम्मान किया आभार प्रदर्शन ली.संगीता तिवारी ने किया मंचसंचालन ली एरिया सचिव अनीता सिहं ने किया एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम कर सभी को उपहार दिया एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी गयी राष्ट्रगान कर सभी ने स्वालापाहार किया इस अवसर पर मंजु जायसवाल रामकुअंर साहु, पूर्व अध्यक्ष गंगा राठौर , जमुना जायसवाल,गोपी जायसवाल,कुशलदर्शन,अल्का कंवर, रीता राज ,लछ्मी रेड्डी,प्रियंका पात्रा,भगवती देवागंन,सुमन सिहं,मीरा देवागंन,मनीषा भारद्वाज,प्रिया दुबे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।