सक्ती

अपनी समस्या को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे आम नागरिक, कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई


सक्ती ‌। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास निराकरण के लिए पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया और संबंधित अधिकारियों को शेष आवेदनों का 1 सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जिले के विभिन्न अंचलों से आए हुए 50 से ज्यादा लोगों ने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन देकर निराकरण की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए त्वरित कार्रवाई की और मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया। जो आवेदन निराकृत नहीं हो सके, उन्हें 1 सप्ताह के अंदर निराकृत करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है। प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, मकान का पट्टा दिलाने, विद्युतीकरण कराए जाने व सीमांकन कराए जाने से संबंधित शिकायतें सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।