सक्ती

बाजार चौक का ट्रांसफार्मर जलने से कई मोहल्ले में छाया अंधेरा

बिर्रा – जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र बिर्रा के बाजार चौक बिर्रा में दिलीप गैस वेल्डिंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर 3 जून दिन मंगलवार को जलकर खराब हो गया। ट्रांसफार्मर के जलने से फुलवारी पारा ,साहू मोहल्ला, डोगिया मोहल्ला एवं मोहल्लेवासियों को बिजली के नहीं रहने से रात्रि में अंधेरा छा जाने पर रतजगा करना पड़ रहा है। वर्तमान में जेठ माह के नौवतपा में 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी का तापमान है। बाजार चौक स्थित ट्रांसफार्मर के जलने से ग्रामीणों को कूलर ,पंखा और पानी पंप के नहीं चलने और रात्रि में अंधेरा छा जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला के जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सबसे बड़े राजस्व आय देने वाला पंचायत ग्राम पंचायत बिर्रा के बाजार चौक में दिलीप गैस वेल्डिंग दुकान के पास में लगा ट्रांसफार्मर 3 जून दिन मंगलवार को अचानक जलकर खत्म हो गया। ट्रांसफार्मर के जल जाने से फुलवारी पारा, साहू मोहल्ला, डोंगिया पारा और मोहल्ले वासियों  को बिना बिजली के दिन गुजारने और रात्रि में अंधेरा छा जाने से  भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मोहल्लेवासी विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि 3 जून दिन मंगलवार को बाजार चौक के पास दिलीप गैस वेल्डिंग के पास में स्थित ट्रांसफार्मर अचानक जलकर खराब हो गया। जिसकी सूचना विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली ऑफिस बिर्रा में दिया गया है। उसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मर को बनाने नहीं पहुंच रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाएगा, तो आर पार की लड़ाई लड़ सकते हैं। बाजार चौक स्थित ट्रांसफार्मर के जलने से बाजार चौक के आगे में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिर्रा में पहुंचे ग्राहकों को लेनदेन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कूलर, पंखा और पानी के लिए मोटर पंप आदि के नहीं चलने से और रात्रि में अंधेरा छा जाने से विद्युत उपभोक्ताओं को न हीं दिन में आराम मिल पा रहा है और न ही रात में सुकून। मानो ऐसा लग रहा है विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं का चैन – सुकून ही छीन कर रख लिया है। विद्युत वितरण केंद्र बिर्रा और विद्युत विभाग की कर्मचारी एवं अधिकारियों के निष्क्रियता और लचर कार्य प्रणाली से बिर्रा में ही नहीं बल्कि क्षेत्र के आसपास दर्जन भर गांवों में विद्युत विभाग की किरकिरी हो रही है। कभी भी न के बराबर या हल्की सी हवा चलने मात्र या फिर दो बूंद पानी टपकने मात्र से भी पूरी रात्रि भर लाइट काट दी जाती है। यह बात पूरे क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बाजार चौक के पास में स्थित ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है। जिसके कारण विद्युत व्यवस्था बदहाल है। बिजली के नहीं रहने से विद्युत उपभोक्ताओं का हालत और खराब होते जा रही है। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किए हैं।