स्काउट गाइड – बेसिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

सक्ती – आदिवासी आश्रम शाला ,आमापाली में जारी भारत स्काउट गाइड संघ के जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव बी एल खरे के निर्देशानुसार समापन हुआ। शिविर में सभी अतिथियों का स्वागत छबि राठौर , जिला संगठन आयुक्त (स्कॉउट) एवं रंजिता राज, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) ने किया , शिविर में जिले के मुख्य आयुक्त तनवीर कुरेशी ने संबोधन में सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में इकाई को सक्रिय रखने के लिये कहा ,जिला सचिव (स्काउट गाइड)कमलादपी गबेल ने जिले में स्काउट गाइड को पुर्नजिवित करने में
अपना अमूल्य समय देकर बेसिक प्रशिक्षण करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किये ।जिले के स्कॉउट गाइड इसमें शामिल जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को जीवनोपयोगी शिक्षा अंतर्गत वनविद्या, फर्स्ट एड, नाटिंग-लेसिंग, ध्वज शिष्टाचार जैसे आवश्यक प्रशिक्षण देकर पारंगत किया गया। समापन पर सुबह सर्वधर्म प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता (आजीवन सदस्य स्काउट ) थे। अध्यक्षता सक्ती के जेलर आदरणीय सतीश चंद्र भार्गव जी ने की। विशिष्ट अतिथि अशोक गर्ग ,प्रकाश, चंद अग्रवाल , सुरेश कृपलानी थे स्काउट गाइड परम्परा अनुसार सभी अतिथियों का स्कार्फ व वागल पहना कर स्वागत किये। अतिथियों ने सभी प्रक्षिणार्थियों को अपने स्काउट में बिताए जीवन की पुरानी बातों को याद करते हुए प्रशिक्षार्थीयों को स्काउट गाइड के नियम को पालन करने का अनुरोध किये और जिले में इकाई को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करने का का आग्रह किये ।शिविर में सभी अतिथियों को जिला कार्यकारिणी दल के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्काउट प्रशिक्षण दल में शिविर संचालक( रोवर) अक्षय कुमार सतपथी, सहायक शिविर संचालक (रोवर ) जितेंद्र डनसेना, विभूति भूषण गुप्ता , शिविर संचालक (स्काउट) मोहन लाल कौशिक , सहायक शिविर संचालक अँजेश कौशिक ,खगेश भारद्वाज , रामनारायण सायतोड़ा, शिविर संचालक कब मास्टर योगेश्वर गांगुली ,गाइड विंग में शिविर संचालक (रेंजर) श्रीमती सरिता पांडे,सहायक शिविर संचालक (रेंजर) प्रेमलता साहु ,सुश्री लक्ष्मी किरण महंत, शिविर संचालक (गाइड) डॉ सरोजिनी यादव , सहायक शिविर संचालक (गाइड)कमलादपि गबेल , धनमत महंत , शिविर संचालक (फ्लॉक लीडर) सुश्री गौरी माउले , सहायक शिविर संचालक (फ्लाॅक लीडर) कल्पना सिंह , शिविर में व्यवस्थापक दल में जयंती खमारी,चंद्रकांत राठिया,फ्लाडियूस मिंज,संजीव राठिया,चंद्रिका सिदार , सुनीता चौहान, सुरेंद्र सिदार, का सहयोग रहा । सर्विस रोवर परसदा हाई स्कूल से नारायण सिंह,दीपक , यशोदा ,नोवेल ,ओम ,खुशबू, सतीश , हायर सेकेंडरी स्कूल , पोरथा से सत्येद्र ,कालेस्वर, शंकर, तरूण , सर्विस रेंजर गीतांजली राठौर ,तनीषा राठौर ,अंकिता राठौर आदि ने सहयोग प्रदान किये।