सक्ती

ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया सावन उत्सव

सक्ती ‌। लीनेस क्लब सक्ती ने हर्सोल्लास के साथ अपने संस्कृति को साथ लिए हरी सज संवर कर सोलह श्रृंगार कर लीनेस मीरा देवागंन के निवास में सावन उत्सव का आयोजन किया।
सभी सदस्यो ने नृत्य,गाने एवं विभिन्ने प्रकार के गेमो के साथ झूला झूल सावन उत्सव का आनंद लिया । सभी विजेताओं को उपहार दिया एवं सावन सुन्दरी लीनेस सुमन सिहं चुनी गयी उन्हें पूर्व लीनेस सावन सुन्दरी पूनम साहु ने ताज पहना बंधाई दी। अंत में सभी सदस्यो ने स्वालापाहार किया इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल, सचिव अमृता सिहं, कोषाध्यक्ष अनीता राठौर, डिस्ट्रिक्ट सहसचिव अनीता सिहं, चेयरपर्सन लतानायक, लछ्मी रेड्डी,शोभा सिहं,अल्का कंवर,प्रियंका पात्रा,कलेश्वरी साहु,ललिता साहु,संध्या वैष्णव, शहनाज बानो , प्रिया दुबे, मनीषा भरद्वाज, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।