सक्ती

स्वर्गीय सावित्री देवी अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डॉक्टर चरण दास महंत

सक्ती – छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत स्वर्गीय सावित्री देवी अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने सक्ती के अयोध्या प्रसाद जगन्नाथ निवास पहुंचे डॉक्टर चरण दास महंत ने उनके पुत्र पवन अग्रवाल सतीश अग्रवाल को डांढस बधाते हुए कहा इस धरती पर जो आया है उसे एक दिन जाना ही पड़ता है आप लोगों के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं और आपके पिता मेरे अभिन्न मित्र थे और एक सामाजिक व्यक्ति भी थे !
मैं जब से राजनीतिक आरंभ किया था तब से मुझे आपके पिताजी सेडू अग्रवाल का हमेशा सहयोग मिलते रहता था आप कभी भी अपने आप को अकेला महसूस ना करें आप मुझे कभी भी याद कर सकते हैं और मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा श्रद्धांजलि देने वालों में सक्ती जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर भगवान दास गढ़ेवाल राजेश अग्रवाल मदन लाल अग्रवाल गिरधर जायसवाल सहित कांग्रेस जन अनुपस्थित थे।