सक्ती के बीचोबीच गए पुराने नेशनल हाईवे 15 किलोमीटर सड़क का 12 करोड़ रुपये से होगा निर्माण कार्य

सक्ती । नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं सक्ती के विधायक डॉ चरणदास महंत को सक्ती के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मनप्रीत ढाबा से लेकर पोरथा, सक्ती,रगजा,होते हुए मसानिया तक सड़क की स्थिति से अवगत कराया था तथा उपरोक्त मार्ग पर खराब सड़क के चलते लोगों को परेशानी होने की भी बात कही थी, जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की सक्रियता एवं पहल पर सड़क विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर सबंधित विभाग ने तत्काल उपरोक्त सड़क के क्रमांक 225 से 240 तक 15 किलोमीटर लंबे पुराने नेशनल हाईवे सड़क को करीब 12 करोड़ की लागत से बनाने पहल की है।
उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सक्रिय रूप से पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते हैं, तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने विगत दिनों शहर के पेट्रोल पंप से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज तक भी नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था, जिस पर तत्काल उपरोक्त मार्ग में अस्थाई रूप से बड़े-बड़े गड्ढों को पाटकर उसे चलने योग्य बनाया गया था,तथा अब इस सड़क निर्माण से लोगो को राहत मिलेगी।