सक्ती

कलेक्टर कर रही है गौठानो का निरीक्षण, ग्रामीणों ने बताई गांव की समस्याएं

सक्ती। कल दिनांक 7 नवंबर को ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में गौठान का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें जल्द से जल्द अधूरे कार्यों को पूर्ण करना, पानी विद्युत मोटर की व्यवस्था करना ,चारागाह एवं गौठान में समतलीकरण, मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण, खुदाई हुए तालाबों में मछली पालन कराने इत्यादि के दिशा निर्देश दिया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती, ए डी ई ओ ,मत्स्य निरीक्षक, सरपंच ,सचिव व महिला समूह के सदस्यगण उपस्थित थे । ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण समस्या के रूप में गौठान तक पहुंच मार्ग को निर्माण करने हेतु कलेक्टर मैडम से निवेदन किया जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु उनके द्वारा कहा गया, वर्तमान में पहुंच मार्ग नहीं हो पाने के कारण गौठान में गोबर खरीदी एवं निर्माण कार्य प्रभावित हैं।

कलेक्टर कर रही है गौठानो का निरीक्षण, ग्रामीणों ने बताई गांव की समस्याएं kshititech

आज दिनांक 8 नवंबर को कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा 2 ग्राम पंचायत तेंदूटोहा और सिगनसरा किया गया परिभ्रमण , निरीक्षण

ग्राम पंचायत तेंदूटोहा में ग्रामीण अपनी समस्याओं को बताने एवं उसका समाधान पाने के लिए आतुर दिखे। प्रमुख रूप से गौठान का निर्माण ,गोबर खरीदी, मनरेगा द्वारा स्वीकृत कार्यों को पूरा किया जाना एवं अन्य विभागीय कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु एजेंसी एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया । गांव में गठित महिला समूह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं गौठान में कार्य करने की प्रबल इच्छा प्रकट की। इसके अलावा गांव में आंगनवाड़ी ,भवन निर्माण ,प्राथमिक शाला भवन निर्माण की मांग की गई । जल जीवन मिशन के सही क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा शिकायत की गई थी, पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही है एवं गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है। जिसके लिए कलेक्टर मैडम ने फटकार लगाते हुए तत्काल कार्य को सुधारने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों ने व्यक्तिगत रूप से भी कई प्रकार की अपनी समस्याएं रखी जैसे विधवा पेंशन, राजस्व विभाग से जुड़े नामांतरण के मामले, सड़क निर्माण इत्यादि । एक बहुत बड़ी समस्या के लिए संपूर्ण गांव के लोगों ने मिलकर आवेदन किया कि हमारे यहां बहुत से आधार कार्ड खाता धारकों का बैंक अकाउंट नंबर कहीं और लिंक हो गया है जिसके कारण दूसरे बैंकों में राशि ट्रांसफर हो जा रही है, जिसे सुधारने के लिए तत्काल मैडम के द्वारा निर्देश दिया गया ‌।

कलेक्टर कर रही है गौठानो का निरीक्षण, ग्रामीणों ने बताई गांव की समस्याएं kshititech

ग्राम पंचायत सिगनसरा में काफी समय से स्वीकृत कार्य ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नाडेप सैरीगेशन सैड ,वर्मी कंपोस्ट, सोख्ता गड्ढा एवं अस्त-व्यस्त पडे गौठान की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में संबंधितों को निर्देश दिया, जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करें नहीं तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । गोबर खरीदी ,खाद निर्माण इत्यादि में आ रही समस्याओं का समाधान करने हेतु गौठान समिति एवं अधिकारियों , क्रेडा विभाग को सौर ऊर्जा चलित पंप को सुधारने तो निर्देश दिया गया। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य एवं टंकी ,नल पाइपलाइन इत्यादि की जानकारी ग्राम वासियों द्वारा दी गई जिसमें कलेक्टर मैडम ने पूर्ण करने के लिए संबंधित एजेंसी की जानकारी निकालने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया। आश्रित ग्राम महुआ डेरा में आंगनबाड़ी एवं मुक्तिधाम की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई, खेल मैदान ,प्राथमिक शाला बस्ती से आने वाली रोड, गौठान तक पहुंच सड़क मार्ग ,गोढी और सिल्ली को जोड़ने वाले पुल के टूट जाने की जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा दी गई ।अतः कलेक्टर ने एक-एक करके सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया।