सिलादेही के भूपेंद्र साहू को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

बिर्रा – पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पांडेय (आईपीएस) द्वारा 1 सितंबर दिन सोमवार को बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलादेही के दादू ढाबा के मालिक भूपेंद्र साहू के द्वारा एक लाख रुपए से भरा बैग को उनके मालिक को सकुशल लौटाने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह सम्मान जांजगीर कार्यालय में दिया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले भूपेंद्र साहू को प्रशस्ति पत्र देकर उनके इस नेक कार्य की सराहना की गई है। ज्ञात हो कि बीते 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को पुलिस थाना बिर्रा के अंतर्गत ग्राम सिलादेही के दादू ढाबा में ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल निवासी जैजैपुर द्वारा एक बैग में रखे 100000 रुपए को दादू ढाबा सिलादेही में भोजन के पश्चात जल्दबाजी के चक्कर में भूल गया था। जिसको दादू ढाबा सिलादेही के मालिक भूपेंद्र साहू के द्वारा थाना बिर्रा लेकर जाने पर ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल निवासी जैजैपुर को सकुशल एक लाख रुपए को लौटाया गया। दादू ढाबा सिलादेही के संचालक ने इंसानियत का परिचय देते हुए बिर्रा थाना क्षेत्र व अपने गांव दिलादेही का मान बढ़ाया है। दादू ढाबा सिलादेही के संचालक भूपेंद्र साहू ने बिना किसी लाभ या मोह किए बिना ही उन्होंने थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू को सबसे पहले मोबाइल फोन के माध्यम से अवगत कराया। उसके बाद थाना में जाकर एक लाख रूपये को जमा कर दिया। इसके साथ ही थाना में रुपए जमा करने के बाद उक्त रुपए को पैसा मालिक ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल निवासी जैजैपुर को सकुशल लौटाया गया। उनके इस नेक कार्य से प्रभावित होकर जांजगीर चांपा जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय विजय कुमार पांडेय के द्वारा उनको यह सम्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में 1 सितंबर दिन सोमवार को दिया गया है। दादू ढाबा सिलादेही के मालिक भूपेंद्र साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा की आम नागरिकों को सम्मान देने पर पुलिस और जनता के बीच में विश्वास बढ़ता है। जिसके फलस्वरुप आज दादू ढाबा सिलादेही के संचालक भूपेंद्र साहू को उनके नेक कार्य के चलते आज यह सम्मान दिया गया है। भूपेंद्र साहू के इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर विजय कुमार पांडेय ने उनका खूब प्रशंसा किए हैं। इस अवसर पर उमेश कुमार कश्यप के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे।