सक्ती

दृष्टिबाधित विद्यालय ने मनाया शिक्षक दिवस

महेश मित्तल ने कराया न्यौता भोज…

सक्ती ‌। दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय, सक्ती में  शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान के साथ नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई महेश मित्तल ने न्यौता भोज का आयोजन किया जिसमें विद्यालय परिवार के साथ ही गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इन पलों में विद्यालय परिवार ने केक काटकर विद्यालय के शाला विकास समिति के कोषाध्यक्ष विकास (दुल्हन) का जन्मदिवस मनाया तथा शिक्षक दिवस मनाते हुए विद्यालय प्रबंधन की ओर से संरक्षक जसबीर चावला, संस्थापक जसवंत आदिले संचालक बिंदेश्वरी आदिले ने शिक्षकों के साथ अतिथियों को पुष्प,श्रीफल व कलम भेंट कर अभिनंदन किया।
इन पलों में विद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा, हम सबका प्रयास है कि दृष्टिहीन बच्चे हमारे शिक्षकों से तालीम पाकर समाज के मुख्य धारा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ताकि देश_प्रदेश में इस विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़े।
शिक्षक दिवस पर स्वागत भाषण करते हुए संचालक बिंदेश्वरी ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया तो वहीं संरक्षक जसबीर चावला ने कहा कि सभी गुरुजन इन विशेष बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि यह सभी समाज में विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। आज आभार प्रदर्शन करते संस्थापक जशवंत आदिले ने कहा कि आप सभी अतिथियों का प्रेम स्नेह हमारे विद्यालय को इसी तरह मिलता रहे। आज आयोजन में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, महेश मित्तल, बजरंग अग्रवाल, मनोज वर्मा (बिलासपुर) आदि अभ्यागतों के साथ प्राचार्य ज्योति दास महंत, नीतू टंडन एवं विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।