सक्ती

51 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती-   हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भातमाहुल का रेशम लाल जाटवर, ग्राम बरेकेलखुर्द का दुलार साय भारद्वाज एवं ग्राम नरियरा का रवेन्द्र कुमार बंजारे, हेमंत कुमार बंजारे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे मे रखे है और ग्राहक का तलाश कर रहे है की सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर ग्राम भातमाहुल, नरियरा, बरेकेलखुर्द मे रेड कार्यवाही कर आरोपी – रेशम लाल जाटवर पिता स्वर्गीय शुभेराम जटवार उम्र 45 साल साकिन भातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ति के कब्जे से करीब 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 800/-,  दुलार साय भारद्वाज पिता सहस राम भारद्वाज उम्र 22 साल ग्राम बरेकेलखुर्द थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/-  रवेन्द्र कुमार बंजारे पिता तेजराम बंजारे उम्र 29 साल साकिन नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से करीब 18 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1800/-, हेमंत कुमार बंजारे पिता अवधराम बंजारे उम्र 37 साल साकिन नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से करीब 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1500/- को जब्त किया गया चारो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/2025, 152/2025, 153/2025, 154/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 05.09.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।