सक्ती

विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय डीडीएस संकुल के शैक्षिक समन्वक लखन लाल कश्यप सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शैक्षिक समन्वयक हुआ सम्मानित

बिर्रा –   विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय डीडीएस बिर्रा संकुल केंद्र के शैक्षिक समन्वयक लखन लाल कश्यप शिक्षक व्याख्याता को उत्कृष्ट सीएससी के लिए शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीआरसी भवन बम्हनीडीह में तिलक लगाकर एवं पुष्पहार से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। वर्तमान में शैक्षिक समन्वयक लखन लाल कश्यप शिक्षक व्याख्याता विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनादह में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। जो शासकीय डीडीएस बिर्रा संकुल केंद्र में आता है। विकासखंड बम्हनीडीह में उत्कृष्ट सीएससी के लिए शैक्षिक समन्वयक लखन लाल कश्यप को शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीआरसी भवन बम्हनीडीह में श्रीमती रत्ना थवाईत विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एवं विकासखंड समन्वयक बम्हनीडीह हिरेंद्र बेहार और शिक्षिका ममता जायसवाल आदि के द्वारा सम्मानित किया गया है। इसी तरह सेवानिवृत्ति सीएससी अरुण कश्यप को भी साल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया है। लखन कश्यप को उत्कृष्ट शैक्षिक समन्वयक के पद पर सम्मानित होने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सेवा निवृत्त प्रधान पाठक मुरारी लाल थवाईत,  हीरालाल कश्यप, प्रधान पाठक  संतराम कश्यप ,शैक्षिक समन्वयक  गुरु प्रसाद भतपरे, शिक्षक  मनबोध पटेल,छबि कुमार पटेल और नोहर साहू आदि के अलावा बिर्रा अंचल के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त किए हैं।