सक्ती

जरूरतमंद, गरीब और कमजोर लोगों को शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से दिलाए लाभ- सांसद कमलेश जांगड़े

जरूरतमंद, गरीब और कमजोर लोगों को शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से दिलाए लाभ- सांसद कमलेश जांगड़े kshititech

सक्ती – लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद  कमलेश जांगड़े की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा समिति ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, गरीब और कमजोर लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। उन्होंने शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाए।  दिशा समिति की बैठक में सांसद जांगड़े ने कहा कि पात्र लोगों को प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए। बैठक में सांसद ने पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जनपदवार वर्ष में प्राप्त लक्ष्य, लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत आवास, कार्य पूर्णता, कार्य अपूर्णता की स्थिति, भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में कार्य कर रहे डॉक्टरों के ड्यूटी समय और मोबाइल नंबर का चार्ट बनवाकर प्रत्येक सप्ताह लगवाने के निर्देश दिए। जिससे आमजन को डॉक्टरों के ड्यूटी समय की जानकारी मिल सके। साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टरों को उनके निर्धारित समय पर उपस्थित होकर आमजन को सुव्यस्थित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने चिरायु योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिले के सभी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का नियमानुसार जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को किसान हितैषी योजनाओं का सुव्यवस्थित संचालन करने  के निर्देश दिए। उन्होंने किसान कॉल सेंटर के संपर्क नंबर 18001801551 का सभी ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिससे जिले के किसान खेती किसानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने और उक्त नंबर पर सम्पर्क कर आवश्यक सुझाव ले सके। उन्होंने सक्ती जिले में दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को शासन की योजना के तहत लैपटॉप दिलाने के दिशा में भी कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत किचन गार्डन को विकसित कर इसका लाभ संबंधितों को दिलाने कहा। इसके साथ ही बैठक में सांसद जांगड़े द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मानव विकास का लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धि, समयबद्ध मजदूरी भुगतान की प्रगति 2025-26, आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एनआरएलएम बैंक लिंकेज की प्रगति, आरएफ व सीआईएफ का राशि वितरण एवं लक्ष्य, विकासखंडवार स्व सहायता समूह की जानकारी, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवीनीकरण कार्य एवं स्वीकृत सड़कों की जानकारी, सड़क निर्माण के पश्चात 5 वर्ष संधारण अवधि वाले सड़कों की जानकारी सहित ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना, कृषि क्लिनीक और कृषि व्यवसाय केन्द्र योजना, किसान कॉल सेंटर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास और शहरी मामलों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), जल संसाधन विभाग अंतर्गत कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन कार्यक्रम, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, जल निकायों की मरम्मत नवीनीकरण एवं पुनरुद्धार, सतही लघु सिंचाई, पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास योजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0, महिला सुरक्षा और संरक्षण वन स्टॉप सेंटर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, शिक्षा विभाग अंतर्गत मध्यान्ह भोजन योजना, समग्र शिक्षा, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन, मत्स्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, श्रम एवं रोजगार विभाग अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल आदि विभिन्न योजनाओं और कार्या का विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, विधायक प्रतिनिधि सक्ती गुलज़ार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, अभिषेक शर्मा, सांसद द्वारा सभी मनोनित सदस्य, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत सीईओ वाशु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर के एस पैकरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।