सक्ती
5 मार्च को फागोंत्सव कार्यक्रम में झूमेंगे सक्ती के श्याम प्रेमी

सक्ती – सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म ज्वेलर्स नत्थूराम कुंदन लाल हटरी- हॉस्पिटल रोड के द्वारा आगामी 5 मार्च दिन- बुधवार को रात्रि 7:00 से आओ श्याम को रिझाएं फागोंत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्य आलोक गोयल एवं अनुज गोयल ने बताया कि फाल्गुन का महीना बाबा श्याम की विशेष आराधना का एवं श्याम प्रेमियों की अटूट आस्था का समय होता है, तथा फागुन के महीने में जहां पूरी दुनिया में श्याम प्रेमी इसे पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं तो वहीं सक्ती में भी 5 मार्च को रात्रि 7:00 से आओ श्याम को रिझाएं फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आयोजक परिवार के सदस्यों ने सभी श्याम प्रेमियों को सह परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा श्याम का दीदार करने का आग्रह किया है।