सक्ती

पानी की कोई भी समस्या होने पर तत्काल उठाएं मोबाइल एवं करें कॉल

कलेक्टर साहब के निर्देश पर PHE विभाग में जारी किए टोल फ्री नंबर

सक्ती – आने वाले ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सक्ती जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सकारात्मक पहल करते हुए पूरे शक्ति जिले में आम नागरिकों को पेयजल की किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इस दिशा में एक पहल की है, तथा कलेक्टर साहब के निर्देश पर पीएचई विभाग ने जहां टोल फ्री नंबर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं, तो वहीं जिले के नागरिक किसी भी समस्या के लिए त्वरित कॉल कर सकते हैं, तथा सक्ती जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों ने भी कलेक्टर साहब एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है की पहली बार ऐसी पहल की गई है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनज़र पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन 18002330008 जारी कर दिया है, जिला प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कहा है कि गमी के मौसम में बढ़‌ती जल समस्या को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आमजन की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002330008 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिक अपनी पेयजल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिनका शीघ्र समाधान किया जाएगा।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने यह पहल गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए शुरू की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर नागरिक को आवश्यक मात्रा में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो। गर्मी के मौसम मं  जल स्रोतों के सूखने, आपूर्ति में कमी या जल गुणवत्ता से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए यह हेल्पलाइन एक त्वरित समाधान केंद्र के रूप में कार्य करेगी सक्ती जिले की जनता पेयजल संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर: 18002330008 पर कॉल कर सकती है एवं विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस टोल फ्री नम्बर पर उपलब्ध सेवाओ में-पेयजल आपूर्ति में रुकावट संबधी समस्याएं,जल गुणवत्ता संबंधी समस्याएँ,हैंडपंप/ट्यूबवेल/नल जल योजनाओं में खराबी,अन्य पेयजल संबंधित मुद्दे शामिल होंगे तथा टोल फ्री नंबर के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सक्ती जिले के प्रमुख अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिससे आपातकालीन स्थिति में कोई भी नागरिक संपर्क कर अपनी पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करवा सकते हैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सक्ती के अंतर्गत सहायक अभियंता पवन अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सक्ती- 79871-81010,उप अभियंताः सुश्री खगेश्वरी मांझी, विकासखण्ड सक्ती 87706 36232,उप अभियंताः सुश्री डिनडेश्वरी जगत, विकासखण्ड जैजैपुर – 81037 66696 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड डभरा,सहायक अभियंताः  प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड डभरा93296 04737,उप अभियंताः विभाष सोमावार, विकासखण्ड डभरा 879742 42158,उप अभियंताः मुकेश मालाकार, विकासखण्ड मालखरौदा 879876 03424 है, सक्ती जिला प्रशासन ने अपील की है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस हेल्पलाइन का लाभ उठाएँ और पेयजल संकट से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें, ताकि उचित समय पर समाधान किया जा सके।आपकी सहभागिता से ही जल संकट का समाधान संभव है।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:कार्यालयः लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सक्ती बस स्टैन्ड के पास, मेन रोड, पोरथा सक्ती (छ. ग) पिन कोड-495689