सक्ती

कलेक्टर ने आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में  कलेक्टर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में कुल 06 नगरीय निकायों तथा 04 जनपद पंचायत क्षेत्रों में निर्वाचन होगा l उन्होंने बताया कि  नगरपालिका, नगरपंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में सक्ती, नया बाराद्वार, जैजैपुर, अड़‌भार, डभरा एवं चन्द्रपुर नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को चुनाव होगा तथा मतगणना 15 फरवरी 2025 को किया जायेगा । नगरीय निकायों हेतु नाम निर्देशन की प्राप्ति दिनांक 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 28 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 29 जनवरी 2025 को किया जाना निर्धारित है तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया है। नगरीय निकायों में मतदान दिनांक 11 फरवरी 2025 को प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणामों की घोषणा दिनांक 15 फरवरी 2025 को किया जायेगा। जिले में नगर पालिका सक्ती के 17807, नगर पंचायत नया बाराद्वार के 7373, अड़भार के 6804, जैजैपुर के 7279, डभरा के 6979 तथा चन्द्रपुर के 5875 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा । इस प्रकार जिले के 06 नगरीय निकायों में 52117 मतदाता हैं। इसके साथ ही बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को नगरीय निकायों के चुनाव हेतु स्ट्रांग रूम एवं गणना स्थल की जानकारी, त्रिस्तरीय पंचायतो के नामांकन हेतु नाम निर्देशन स्थलों की जानकारी आदि अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए नगरीय निकायों में निर्वाचन व्यय की सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। नगरपालिका परिषद सक्ती में अधिकतम 08 लाख रूपये तथा नगर पंचायतों में अधिकतम 06 लाख रूपये निर्धारित है। अभ्यर्थियों को अपने व्यय का लेखा व्यय संपरीक्षक को अनिवार्य रूप से देना होगा। निर्वाचन व्यय के लिए अभ्यर्थी का स्वयं का एक बैंक खाता होगा जिससे ही निर्वाचन हेतु व्यय की जायेगी। जिसकी मॉनिटरिंग निर्वाचन आयोग द्वारा किया जायेगा। व्ययों के लिए आयोग द्वारा सामाग्रियों का दर निर्धारित किया गया है। उसी दर पर निर्वाचन में उपयोग होने वाले सामग्रियों का व्यय निर्धारित किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सक्ती जिले अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन 03 चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में जनपद पंचायत जैजैपुर के 78 ग्राम पंचायतों में, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मालखरौदा के 81 ग्राम पंचायतों में तथा तृतीय चरण में जनपद पंचायत सक्ती के 73 एवं डभरा के 90 ग्राम पंचायतों में इस प्रकार कुल 322 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन सम्पन्न होगा l बैठक में कलेक्टर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करना,नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि,नाम निर्देशन पत्रों की जांच ,अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि ,अभ्यर्थियों के सूची का प्रकाशन , मतदान की तिथि, मतदान का समय,मतगणना, मतगणना का समय,मतों का सारिणीकरण, प्रथम चरण,द्वितीय चरण, तृतीय चरण के निर्धारित तिथियों में पूर्ण होगा। जिला सक्ती में 04 जनपद पंचायतों में कुल 523062 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 265519 तथा महिला मतदाता 266538 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 05 हैं। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात् आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में लागू है। कोलाहल अधिनियम 1985 अंतर्गत ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत निर्वाचन संचालन हेतु वाहन, माईक, लाउडस्पीकर, पार्टी तथा अभ्यर्थी द्वारा कार्यालय खोलने तथा सभा, रैली इत्यादि के लिए नियमानुसार अनुमति लेना आवश्यक है। नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायत स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से तथा जिला पंचायत स्तर पर अपर कलेक्टर सक्ती से अनुमति दी जायेगी ।आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक जिला के सीमा क्षेत्र में समस्त अस्त्र-शस्त्र (जैसे- बन्दूक, रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, भाला, बरछी, गुप्ती) लायसेंसधारियों से उनके अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में जमा रहेगा । इस प्रकार जिले के सभी नगरीय निकायों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा l बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एस पैकरा, निर्वाचन कार्यालय के श्री राधेश्याम साहू, श्री श्रवण गभेल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।