छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के दोबारा सक्ती जिलाध्यक्ष चुने गए रमेश चंद अग्रवाल

7 जनवरी को गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न बैठक में हुआ निर्णय, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक को बनाया गया यूनियन का संरक्षक
रमेश ने कहा- सक्ती जिले के सभी विकासखंडों में करेंगे यूनियन की इकाई का गठन
सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार यूनियन की सक्ती जिला इकाई की बैठक 7 जनवरी को होटल गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई, बैठक के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नए सत्र के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होनी है, तथा यूनियन के सभी सदस्य जिन्होंने सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है वे अपना सदस्य शुल्क जमा कर दें, तथा यूनियन की पिछली बैठक की कार्रवाई पर भी चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई तथा बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से नए सत्र के लिए दोबारा रमेश चंद अग्रवाल को जिलाअध्यक्ष चुना गया तथा इस दौरान रमेश चंद अग्रवाल को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल ने रखा तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि रमेश चंद अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष कार्यकाल में पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है, तथा उन्होंने सक्ती जिले में प्रदेश स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया तो वहीं प्रदेश के सभी कार्यक्रमों में सक्ती जिले की सक्रिय भागीदारी हुई है, उपस्थित सदस्यों ने भी करतल ध्वनि के साथ इसका स्वागत किया तथा रमेश चंद अग्रवाल को पुन अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी सहमति दी तथा बैठक के दौरान आने वाले महीनो में एक बड़ा कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया तथा मेडिकल जांच शिविर सहित अन्य रचनात्मक कार्य करने पर भी सहमति हुई 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिला इकाई की संपन्न बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यथाशीघ्र सक्ति जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा एवं जो सदस्य सक्रिय नहीं है तथा जो सदस्यता शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं उनका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा, एवं 7 जनवरी को संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के सक्ती जिले के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष समस्तबरेज पप्पू खान,जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल,कविशरण वर्मा अमनदुला वाले,मोहन देवांगन,मनोज अग्रवाल जैजैपुर, राहुल अग्रवाल, नरेश मित्तल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे, बैठक के दौरान सक्ती के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक को छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।