सक्ती जिला: महंगाई भत्ता एवं एरियर्स के लिए फेडरेशन ने निकाली मशाल रैली

मांग पूरी नहीं हुई तो 27 को जाएंगे सामूहिक अवकाश पर
सक्ती – छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला ईकाई सक्ती के तत्वाधान में अपने 4 सुत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर दि. 11 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर से कचहरी चौक सक्ती तक मशाल रैली निकाली गई । जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने बताया है कि फेडरेशन का यह तिसरा चरण का आंदोलन है, इसमें हमारा कोई भी मांग अतिरिक्त नहीं है । हम उन्हीं मांग को लेकर मशाल रैली निकालने बाध्य है, जिन मांगो को भाजना चुनावी घोषणा पत्र के प्रदेश संयोजक एवं दुर्ग के दबंग सांसद विजय बघेल ने जिक्र किया है । आंदोलन के दुसरे चरण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 4 सुत्रीय मांग को जायज ठहराते हुए मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम मांगो को जल्द पुरा करने की अनुशंसा किये रहे है । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन में अर्जित अवकास नगदी करण के रुप में 300 दिनों का किया गया है एवं शासकिय सेवकों को 4 स्तरीय समयमान, वेतनमान दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन सड़क पर उतरने बाध्य है । फेडरेशन का एक-एक मुद्दा एक-एक कर्मचारियों से जुड़ा मुद्दा है । मांग पुरी नहीं होने की स्थिति में दि. 27 सितंबर 2024 को सामुहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना आंदोलन प्रस्तावित है। आंदोलन को सफल बनाने में जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज, प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी संरक्षक विजय बहादुर सिंह खगेश कुमार पटेल कार्यकारी जिला संयोजक राधेश्याम साहू मालखरौदा तहसील संयोजक विकास चौबे फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष रमेश देवांगन स्वास्थ्य कर्मचारी नेता राम गोपाल थवाईत स्वास्थ्य संयोजक गौतम चंद्र विवेक यादव खेलन खूंटे निखिल कश्यप प्रवीण कुमार यादव विजय कुमार खुटे वाईआरएस मंडलेकर बीरबल प्रसाद सोनवानी तुलसी कुमार सिदार, हरीश कुमार वर्मा कैलाश कुर्रे देव भारद्वाज श्याम कुमार सोने योगेश महेश जैनेंद्र जायसवाल आशुतोष शर्मा रवि बघेली यू आर पटेल आर के रजक रोशन पटेल खिलेश्वर दुबे एलडी महंत भावना नेताम दीप्ति मरकाम उर्मिला महंत टोसेंद्र खुंटे अधीर सिंह ध्रुव तालेश्वर राठौर गोजमती सोनवानी संतोषी हेमा देवांगन हेमंत राठौड़ दिनेश साहू डीके कुर्रे नारायण गोस्वामी बी एल जगत मिथिलेश मैत्री सुरेश कुमार अजगले मुकेश कुमार जीवन मरकाम सहित डर है राधेश्याम भारद्वाज श्याम लाल यादव अरुण सोनवानी अशोक कुमार चौहान कमलेश कुमार घृत लहरे लोकेश्वर बघेल एलजी लहरे पटवारी शंकर जिला अध्यक्ष संजय गबेल तहसील अध्यक्ष प्रमोद चंद्र पटवारी युनुस परवेज़ अहमद पटवारी प्रहलाद कुमार जगत पटवारी रामकुमार आजाद पटवारी राहुल कुमार जांगड़े महेंद्र कुमार चंद्र जवाहर मरावी पटवारी सत्यनारायण राठौर आदि भारी संख्या में लगभग 300 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।