कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

सक्ती-कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।जनदर्शन में आज तहसील सक्ती रिजवान खान वार्ड क्रमांक 6 नगर पालिका परिषद सक्ती समस्त मोहल्ला वासियों ने शासकीय नाली पुनः निर्माण हेतु शिकायत पत्र के संबंध में, तहसील चंद्रपुर अंतर्गत ग्राम मड़वा निवासी अनूप कुमार ने सीमांकन के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम डेरागढ़ अध्यक्ष/ सचिव महिला कमांडो ने हमारे ग्राम डेरागढ़ के महिला कमांडो को प्रोत्साहित राशि दिलाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम सलनी निवासी रामायण लाल केंवट ने पीएम आवास के मृतक हितग्राही के रिकॉर्ड में संशोधन के लिए जिला स्तरीय स्वीकृति हेतु के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम दर्राभाटा निवासी सखी भाई बरेठ ने कैंसर पीड़ित से पीड़ित के खर्च राशि एवं इलाज करवाने हेतु राशि स्वीकृत करवाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी आनंलोक कुमार सोनवानी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण पेयजल को 2 माह बंद होने जा रहा है जिसमें तत्काल पानी की संचालन करने हेतु के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम दतौद निवासी जानकी बाई राही ने ग्राम समाधान शिविर में लगाए गए आवेदन का निरीकरण करने के संबंध में,सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।