सक्ती

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं आवास प्लस 2018 के अपात्र परिवारों की सूची जारी

सक्ती – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती  से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची (पी.डब्ल्यू.एल) एवं आवास प्लस 2018 की सूची में शामिल अपात्र परिवारों की सूची जारी की गई है। यह सूची ग्राम पंचायतों द्वारा आयोजित विशेष ग्रामसभाओं से अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायतों के माध्यम से जिला पंचायत कार्यालय को प्राप्त हुई है। यदि उक्त अपात्र सूची में किसी को भी किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह संबंधित जनपद पंचायत में 04 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले के सभी जनपद पंचायतों, कार्यालय जिला पंचायत सक्ती के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाइट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/ पर उक्त अपात्र सूची का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पंचायत सक्ती तथा संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।