निधन – पवन अग्रवाल

सक्ती की देवकरण दास बजरंग लाल अग्रवाल के संचालक थे पवन अग्रवाल
सक्ती – सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फ़र्म देवकरण दास बजरंगलाल अग्रवाल वार्ड क्रमांक- 16 अग्रसेन चौक के संचालक बजरंग अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राजू अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल के भाई श्री पवन अग्रवाल जी का दिनांक-12 सितंबर 2024 दिन- गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया है,जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 13 सितंबर 2024 दिन- शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में किया गया।, अंतिम संस्कार यात्रा निवास वार्ड क्रमांक- 16 देवकरण दास बजरंगलाल अग्रवाल (राजू देवकरण) निवास सक्ती से निकली, पवन अग्रवाल के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा विगत कुछ वर्षों से श्री पवन अग्रवाल अस्वस्थ चल रहे थे एवं वे धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे