सक्ती मे पानी निकासी की समस्या से परेशान लोग, नगर पालिका के अधिकारी उदासीन

सक्ती- नगर के वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत सभी नालीयां कचरो से जाम हुआ पड़ा है जिससे वहाँ निवासरत लोगों को पानी जमाव होने से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, नगर के गोपाल टाकीज के सामने कृष्णा पुजा भण्डार के बगल से पानी निकासी हेतु शासकीय नाली बनी हुई है अभी लगातार बारीश होने से पानी नालियों से निकासी नहीं होने के कारण सड़क मे ही लबालब गंदा पानी भरा हुआ है जिससे वहाँ निवासरत लोगो को गंदा पानी से गुजर कर आना जाना पड़ रहा है पानी व गंदगी ठहराव होने से भारी संख्या मे मच्छर पनप चुके हैं मोहल्ले वासियो से पुछने पर बताया गया कि वार्ड पार्षद को परेशानी से प्रतिदिन अवगत कराते है परन्तु पार्षद द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, तथा वहा निवासरत लोगो ने अभी छ. ग. शासन द्वारा चलाए जा रहे जन समस्या निवारण पखवाड़ा मे नगर पालिका परिषद् सक्ती के नाम एक आवेदन पत्र दे कर शिकायत दर्ज कराई गई थी वही छ. ग. के मुख्यमंत्री का समस्त नगरीय प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारी को शख्त निर्देश दिया गया है कि समस्या का निवारण मौके पर ही किया जाएगा परन्तु शिकायत करने के 1 सप्ताह बाद भी समस्या का निवारण तो दुर की बात कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी मोहल्ले में जाकर देखा भी नहीं, सक्ती के वार्ड क्रमांक 6 की इस स्थिति से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस प्रकार से छ. ग. शासन द्वारा हर शहर में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन कर वाहवाही लूटने में लगी हुई है वही सिर्फ नाली सफाई हेतु उच्च अधिकारीयों को अवगत कराने के बाद भी उदासीनता चरम पर है, जबकि मोहल्ले वासियों के द्वारा बताया गया कि यह नाली 15 से 20 वर्ष पूर्व मरम्मत कार्य करवाया गया था उसके बाद किसी भी पार्षद द्वारा न तो नाली की समुचित सफाई करवाई गई और न ही नाली की मरम्मत करवाई गई वही घरो में पीने की पानी के नल लगवाई गई है जो कि नाली के अंदर से गुजरी हुई है पानी का पाईप दो वर्ष पूर्व टुट गया था जिसे पार्षद को एवं नगरपालिका मे मोहल्ले वासीयों ने शिकायत की परन्तु किसी ने भी सुध नहीं लिया आखिरकार परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने पाईप मे ट्यूब बांध कर पानी बहने से रोका जो कि अब नाली से सड़क तक लबालब पानी भरने से उस क्षतिग्रस्त पानी की पाईप मे नाली की गंदी पानी मिश्रित होकर बिमारियों को दावत दे रही है।