सक्ती

चेयरपर्सन लीनेस कुशल दर्शन ने साक्षरता के प्रति जागरूकता अभियान में महिलाओं को दिया कापी पेन

सक्ती ‌। आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस कुशल दर्शन ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट साक्षरता के तहत नारायण सागर तालाब पार में रहने वाली महिलाओं के बीच जाकर साक्षरता के विषय में जागरूक कर सभी महिलाओं को कापी, पेन, बिस्कुट , चाकलेट, फल  दे कहा कि महिला जब साक्षर रहेगी तो उसका परिवार भी साक्षर बनेगा सभी साक्षर होगे तब तो देश के विकास में अपना योग दान दे पायेंगे। इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष अल्का कंवर , सचिव भगवती देवानंद, डिस्ट्रिक्ट प्रसासनिक सह सचिव अनीता सिंह, पू्र्व अध्यक्ष विजया जायसवाल,अनीता राठौड़,पूर्व एरिया आफिसर लता नायक, गोपी जायसवाल पूनम साहु एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।