कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं


सक्ती – जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम दतौद निवासी सुश्री उषा बाई (सरपंच) ने ग्राम दातौद के वार्ड नंबर 09 में मेन गली में अवैध बाउंड्री और नींव निर्माण को हटाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम छुछुभांठा निवासी गायत्री सिदार ने अपने पति की नदी में डूबने से हुई मृत्यु पर आरबीसी के अंतर्गत अनुदान राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम लवसरा निवासी धनीराम पटेल ने सीमांकन होने के बाद भी बलपूर्वक जबरदस्ती मारपीट करने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी ललिता बाई, रुक्मिणी और समस्त महिला समूह ने बेजा कब्जा हटाने के आवेदन पत्र के सम्बन्ध में, ग्राम दरोगापारा निवासी ब्रजकिशोर पाण्डेय ने सड़क निर्माण में आए भूमि का मुआवजा दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली निवासी बंशीधर खाण्डे ने व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से अधिक दामों में बिक्री करने के शिकायत के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली (बाराद्वार) निवासी जन कल्याण मछुआ समिति अध्यक्ष दुलारसाय राठौर ने ग्राम पंचायत सकरेली (बाराद्वार) में जन कल्याण मछुआ समिति को आजीविका हेतु तालाबों को मछली पालन हेतु पट्टे पर दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम नगझर निवासी रतन सिंह सिदार ने अंतिम भुगतान सामान्य भविष्य निधि की राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम छितापड़रिया निवासी शारदा, सुखबाई, पार्वती ने ग्राम तलवा ग्राम छितापड़रिया के जनपद पंचायत अधीनस्त बांधा सिंचाई जलाशय को मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा आबंटन करने के सम्बन्ध मे, तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम बाराद्वार बस्ती निवासी शशिकला गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।