सक्ती

ग्राम टेमर (भाटापारा) में गणेश समिति द्वारा सक्ति थाना पुलिस स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया

ग्राम टेमर (भाटापारा) में गणेश समिति द्वारा सक्ति थाना पुलिस स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया kshititech

टेमर इस अवसर पर थाना प्रभारी सक्ति  ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। जनजागरूकता कार्यक्रम ग्रामीणों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई: साइबर अपराध से बचाव यातायात नियमों का पालन नशा मुक्ति एवं इसके दुष्परिणाम प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार वितरण इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता एवं जयमाला प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुलिस-जनता सहयोग इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना और अधिक मजबूत होगी।