सक्ती मेरा परिवार यहां की जनता मेरा अभिमान – सूरज महन्त

सक्ती – नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त एवं लोकसभा कोरबा के सांसद ज्योत्सना महन्त के सुपुत्र कॉग्रेस नेता सूरज महन्त के जन्मदिन पर युवक कॉग्रेस द्वारा स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान में केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई । सर्वप्रथम जननायक स्व बिसाहू दास महन्त के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सूरज महन्त के दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला कॉन्ग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कि सूरज महन्त एक सुलझे हए एवं धीर गम्भीर व्यक्तित्व हैं जनपद पंचायत सक्ती के उपाध्यक्ष बंशीधर जांगडे ने कहा कि सूरज महन्त के जन्मदिन पर हम दीर्घायु की कामना करते है वे हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के कोई भी कॉग्रेसजनो या आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निराकरण करते है नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि सूरज महन्त उच्च स्तरीय सोच के व्यक्ति हैं विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते है विधायक प्रतिनिधि पिंटू ठाकुर ने कहा कि सूरज महन्त सहज एवं सरल व्यक्तित्व के कारण विधानसभा क्षेत्र सक्ती में काफी लोकप्रिय है आज जन्मदिन पर हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है जिला कॉग्रेस के महामंत्री अमित राठौर सरपंच किरारी ने कहा सूरज महन्त के एक कुशल नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं किसी भी कार्य के लिए हमेशा गम्भीर रहते हैं कार्यक्रम के आयोजक युवक कॉग्रेस के महासचिव रोहित यादव ने कहा आज उनके जन्मदिन पर हम सब साथियों ने बधाई दी हैं केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की हैं इस अवसर पर प्रदेश महिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष अल्का जायसवाल सेवादल के अध्यक्ष प्यारे लाल पटेल मनोज जायसवाल रामनाथ जायसवाल सरपंच अशोक यादव सरपंच विशाल जांगड़े सरपंच शेखर सिंह ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव सोनी रात्रे मिथिलेश गवेल विमल सिदार विनय चन्द्रा श्याम महन्त राजकुमार भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही सूरज महन्त ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है कहा कि विधानसभा क्षेत्र सकती मेरी कर्मभूमि हैं मेरा परिवार है हम सब विधानसभा क्षेत्र सकती के विकास के लिए सदैव सेवा में लगे रहेंगे।