सक्ती

किसानों को उच्च गुणवत्ता खाद तथा कीटनाशक उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता-कलेक्टर

सक्ती – कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के किसानों को खरीफ फसल के लिए उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्ता युक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश कृषि विभाग को दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा किसानो को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध हो सके तथा जिले में नकली खाद निर्माण, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों पर रोक लगाने हेतु मैदानी स्तर पर सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कृषि विभाग द्वारा गठित विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक के मार्गदर्शन पर उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड-जैजैपुर  मनोहर कुमार रात्रे द्वारा हसौद में संचालित मेसर्स उदय ट्रेडर्स, झरप में संचालित लहरे कृषि केन्द्र एवं देवरघटा में संचालित भानू किसान समृद्धि केन्द्र का विक्रय स्थल पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीओएस स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में भिन्नता, स्कंध पंजी संधारित नहीं किया जाना एवं प्रदर्शन बोर्ड का चस्पा नही करने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत 03 फर्म संचालको को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया साथ ही 07 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। कृषि विभाग द्वारा किसानों को खरीफ हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त खाद व कीटनाशक मिल सके इसके लिए विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक, कीटनाशी निरीक्षक द्वारा सतत्   निरीक्षण किया जा रहा है तथा उचित कार्यवाही की जा रही है।