तहसीलदार व बीईओ ने किया ओपन बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

बिर्रा – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा का सोमवार को बम्हनीडीह तहसीलदार अविनाश चौहान, बीईओ बम्हनीडीह रत्ना थवाईत की उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बम्हनीडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया।हायर सेकेंडरी में 12 वी के अंग्रेजी का पेपर था। बीईओ एवं उनकी टीम ने 4 कमरों में (189छात्र छात्राएं) आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया । नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए।बीईओ ने केंद्राध्यक्ष को बोर्ड के नियमों के अनुरूप परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए।परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखते हुए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में तहसीलदार अविनाश चौहान,बीईओ रत्ना थवाईत,धन्यकुमार पांडेय, ममता जायसवाल एवं राजेश बरेठ शामिल थे ।