सक्ती

अमृत विकास विश्व आदिवासी दिवस पर शहर मे निकली भव्य रैली, करमा नृत्य दलो ने बांधा समा

अमृत विकास विश्व आदिवासी दिवस पर शहर मे निकली भव्य रैली, करमा नृत्य दलो ने बांधा समा kshititech

सक्ती –   विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले नगर में भव्य रैली का आयोजन 9 अगस्त शनिवार को किया गया। रैली की शुरुआत उत्साह और जोश के साथ हुई, जिसमें महिला एवं पुरुष पारंपरिक परिधानों में आकर्षक रूप से सजे-धजे नजर आए। जनजातीय संस्कृत्ति की झलक दिखाती रंग-बिरंगी पोशाके और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। रैली में विशेष आकर्षण कर्मा नृत्य रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। ढोल, मांदर और नगाड़ों की थाप पर युवा-युवतियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर जनजातीय संस्कृति की गरिमा को प्रदर्शित किया। रैली में विभिन्न गांवों एवं कस्बों से आए आदिवासी समाज के बंधुओं ने विशाल संख्या में सहभागिता कर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। रैली के पश्चात मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर अमृत विकास टोपनो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने उद्द्बोधन में उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारी धरोहर है, इसे संजोना और आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। एकजुट होकर समाज उत्थान की दिशा में कार्य करने से विकास की गति और तेज होगी। इस अवसर पर शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सर्व आदिवासी समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमती विद्या सिदार ने अपने संबोधन में कहा, सर्व आदिवासी एक समान हैं। हम सभी एकजुट रहेंगे और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं के अलावा विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सफल आयोजन में योगदान देने वाले श्रीमती विद्या सिदार, आसाराम जगत, नारायण प्रसाद सिदार, ओम प्रकाश मरावी, शिवनाथ सिदार, शिव कुमार कंवर, जगन्नाथ कंवर, राम सिंह कंवर, खम्हन सिंह कंवर, बुधराम उरांव, लक्ष्मण सिंह संवरा, कन्हैया धनुवार, पिंटू सिदार, सतीश सिदार, देवेन्द्र, छोटू सिदार, सागर सिदार, राजू, महेत्तर, फोटो सिदार, कीर्तन सिदार, बलवंत सिदार, मालती सिदार, हदेश्वरी, उषा कंवर, किरण कंवर, ममता उरांव, अल्का कंवर, अंजना, संतोषी राज, पुष्पा नेताम, डॉ. शकुन्तला राज, सुभद्रा, भास्कर, बाबूलाल, चंद्रशेखर, गजाधर सिंह, संजय, सियाराम कंवर, इतवार सिंह, नीलमणि जगत, कुशवा सिदार, महेन्द्र सिदार, लीलाधर सिंह, बजरंग सिदार, गनपत, पंचुराम सिदार, कैलाश खैरवार, अंभा सबरिया, फिरत भैना, राम साय नगेसिया, राम कुमार कोरवा, मदन राठिया, रमेश चंद्र मुण्डा, उदित नारायण मैत्री, रेशम पैकरा, धरम कंवर, करम सिंह, गिरवर सिंह, होलेश्वर राठिया, संजय कंवर, त्रिभुवन सिंह सिदार, राम भरोस सिदार, पहार सिंह, महादेव सिदार, पुष्पेन्द्र सिदार, भूषण सिदार, सोम प्रकाश सहित सर्व आदिवासी समाज के बंधुओं का अमूल्य सराहनीय योगदान रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आदिवासी बंधुओं का स्वागत
विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली के दौरान नगर पालिका कार्यालय के पास पहुंचे प्रतिभागियों का नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवम साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रैली में शामिल महिला-पुरुषों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और शीतल पेय पिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं हमारी साझा धरोहर हैं, जिन्हें संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आदिवासी रैली नगर के प्रमुख चौक चौराहो पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत कर सम्मान किया ।