सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विद्यालय में गणित मेला का किया गया आयोजन

सक्ती । दिनांक 21.12.2024 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया था जिसमें समिति के अध्यक्ष कपूर चंद अग्रवाल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, भूतपूर्व आचार्य बजरंग अग्रवाल, तपेश शर्मा,समिति सदस्य,प्रधानाचार्य, आचार्य,आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित थे।
42 प्रतिभागी भैया बहनों ने भाग लिया था, चार्ट पेपर में प्राथमिक वर्ग से 14,माध्यमिक वर्ग से 5, हाई वर्ग से 2,गणित मॉडल में प्राथमिक वर्ग से 2, माध्यमिक वर्ग से 9, हाई वर्ग से 1 भैया बहनों ने भाग लिया। गणित रंगोली वर्ग में 9 बहनों ने भाग लिया था जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में सप्तम कक्षा की बहन कुमारी नायरा,भावना,गुंजन प्रिशु, गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं की बहन कुमारी तानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कुमारी वंतिका कक्षा छठवीं की बहन रही।
गणित चार्ट पेपर में प्राथमिक वर्ग से भैया दीक्षित श्रीवास ने प्रथम स्थान संस्कार चौहान ने द्वितीय स्थान एवं अर्पित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग से गणित मॉडल में वहां रक्षा का सैया प्रथम स्थान एवं दीप कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग से चार्ट पेपर में बहन अवनी देवांगन ने प्रथम स्थान, तृषा देवांगन ने द्वितीय स्थान एवं बहन परिधि कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग से मॉडल में भैया मेहुल चौहान, पुष्पराज,मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बहन अनुश्री महंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया शुभ यादव और राकेश बरेठ भैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई वर्ग से चार्ट पेपर में भैया शुभम बडगूजर ने प्रथम स्थान एवं भैया पीयूष उराव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं हाई वर्ग से मॉडल प्रतियोगिता में भैया आदित्य निराला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।