सक्ती

विद्यालय किसी भी समाज की वह धुरी है जहां से देश हुआ समाज निर्माण की शुरुआत होती है
गजाधर यादव पार्षद

विद्यालय किसी भी समाज की वह धुरी है जहां से देश हुआ समाज निर्माण की शुरुआत होती है<br>गजाधर यादव पार्षद kshititech


सक्ती –   शासकीय सदर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सक्ती में वृहद पलक शिक्षा सम्मेलन का सौहद्रपूर्ण ‍वातावरण में आयोजन किया गया । जिसमें साल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर शाला में बच्चों की उपस्थिति मध्यान भोजन की गुणवत्ता शाला में प्रिंट रिच वातावरण निर्माण सामुदायिक सहभागिता एवं भौतिक आवश्यकताओं पर गहन चर्चा हुई। इसी तारतम्य में गजाधर यादव वार्ड पार्षद के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को जूते एवं मोजे का वितरण किया गया।शाला  की भौतिक आवश्यकताओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उन्होंने विद्यालय की दीवारों को प्रिंट रिच करने शाला परिसर में चेकर टाईल्स लगवाने शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ मशीन लगवाने का आश्वासन प्रदान किया । उन्होंने अपने वक्तव्य में समाज में विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय किसी भी समाज की वह धुरी है जहां से देश हुआ समाज निर्माण की शुरुआत होती है मजबूत समाज वा देश के लिए विद्यालयों  कर दृष्टिकोण से मजबूत होना आवश्यक है। साथ ही साथ समाज व विद्यालय के प्रति उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।इस अवसर पर में गोविंद रेशम रेट बिरेश साहू बजरंग सोनी संतोष राम सिंह जमुना बाई द्वास  बाई सुशील सोनी एवं बड़ी मात्र में पालकगण  एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे उपस्थित रहे।