सक्ती
रक्षाबंधन के दिन बिर्रा में बिजली व्यवस्था चरमराई फीका पड़ा त्यौहार

बिर्रा – त्योहारी सीजन में एकबार फिर बिर्रा क्षेत्र में बिजली कटौती ने लोगों को हलकान कर दिया,पूरा दिन गर्मी उमंस में लोग परेशान नजर आये,जिससे भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन फिका नजर आया वही लोगों में रोष देखने को मिला। वही बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 132/33 सबस्टेशन जैजैपुर के 40MVA ट्रांसफार्मर में खराबी हो गई,जिससे बिर्रा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक लाईट बंद रहा जिससे बिजली विभाग का एकबार फिर पोल खोलकर रखा दिया,त्योहारी सीजन में बिजली के आंख-मिचौली से लोग परेशान नजर आये।