अग्रणी बैंक द्वारा ई-केवाईसी शिविर का हुआ आयोजन

नन्दौर खुर्द – भारतीय स्टेट बैंक तथा अग्रणी बैंक द्वारा सक्ती जिले के नन्दौर खुर्द ग्राम पंचायत में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे भारतीय स्टेट बैंक सक्ती, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सक्ती, पंजाब नेशनल बैंक सक्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सक्ती ने भाग लिया। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के अनुसार, 01 जुलाई, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु किया गया है। जिसमे जिला प्रशासन के सहयोग से बैंकों द्वारा जिले के सभी 321 ग्राम पंचायतों में कैप कर आयोजन किया जा रहा है। कैंप में जनधन एवं सभी निष्क्रिय खातों में केवायसी, जनधन खाता खोलना, सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई, जेजेबीवाई) अटल पेंशन योजना का कार्य किया जाना है। गौरतलब है कि वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंक खाते का पुनः केवाईसी समय-समय पर किया जाता है जिससे खाताधारक सुचारु रूप से अपने खाते का संचालन जारी रख सकें। भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक मनीष पाराशर एवं सहायक महाप्रबंधक दीपेश तिवारी ने इस शिविर का दौरा किया और अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर वित्तीय समावेशन के महत्त्व पर प्रकाश डाला। शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक, एकीकृत ऑम्ब्ड्स्मैन योजना 2021, निष्क्रिय खाते, डिजिटल धोखाधड़ी, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं शासकीय ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। अग्रणी शाखा प्रबन्धक से प्राप्त सूचना के अनुसार इस शिविर के दौरान 175 जनधन खातों की पुनः केवाईसी की गई साथ ही 28 नए जनधन खाते, 35 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 20 जीवन ज्योति बीमा योजना, 12 अटल पेंशन योजना खाते खोले गए। अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा ने क्षे़त्र के सभी जनधन खाता धारियों से अपने निष्क्रिय खातों का पुनः केवाईसी कराने का अपील करते हूए आभार व्यक्त किया। शिविर में जनपद पंचायत सक्ती सीईओ प्रीति पवार, अग्रणी बैंक कार्यालय प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के आर.एम आदर्श श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हेड दिव्यरंजन नायक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के आर. एम आशीष कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक सक्ती के मुख्य शाखा प्रबंधक रॉकी गोयल एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ उपस्थित थे।