सक्ती

भोले के चेले सक्ती वाले करेंगे बाबा धाम की कावड़ यात्रा 22 से 29 जुलाई तक

सक्ती –   सावन महीना प्रारंभ होते ही विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 से 29 जुलाई तक भोले की चेले शक्ति वाले बाबा बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा पर वाना होंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए भोले के चेले समिति के सदस्य शिव भक्त चिराग अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष भी बाबा बैजनाथ धाम की सफल कांवड़ यात्रा संपन्न हुई थी, तथा इस वर्ष पुनः शिव भक्त कावड़ियों में भारी उत्साह है, तथा 22 से 29 जुलाई तक यह कावड़ यात्रा संपन्न होंगी