सक्ती में महिला हुई चेन स्नेचिंग की शिकार, सक्ती के वरिष्ठ पत्रकार की धर्मपत्नी के दो तोले की सोने की चैन लूट ले गए दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार

सक्ती – सक्ती शहर के व्यस्तम इलाके वार्ड क्रमांक- 15 में पुराने भारतीय स्टेट बैंक के बगल में गोयल ऑटो के पीछे 5 सितंबर की शाम मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने सक्ती शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब सक्ती के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग की धर्म पत्नी सरोज देवी गर्ग के गले से दो तोले सोने की करीब 230000/- रुपए कीमत की चेन को लूट कर ले गए तथा सरोज देवी गर्ग शुक्रवार की शाम अपने घर से शिव मंदिर जाने के लिए अपनी पोती मायरा के साथ निकली थी तथा घर से निकलकर कुछ दूर ही गोयल ऑटो के पीछे पहुंची वहां पहले से ताक लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल सवारों ने चेन छीनी और भाग निकले तथा मौके पर सरोज देवी एवं उनकी पोती ने आवाज भी लगाई, किंतु मोटरसाइकिल सवार इतनी तेज गति से भाग निकले वहीं घटना की सूचना सक्ती पुलिस को दी गई जिस पर TI लखन पटेल सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गए एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने खोजबीन जारी कर दी किंतु सक्ती शहर में हुई चेन स्नेचिंग की इस घटना से एक बार फिर से लोगों में दशहत है, क्योंकि वर्तमान में गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है एवं आने वाले समय में नवरात्रि का पर्व चालू होगा जिसमें महिलाएं एवं बच्चे काफी संख्या में सड़कों पर पैदल ही निकलते हैं एवं अगर यही स्थिति रही तो निश्चित रूप से आम जनता में सुरक्षा के प्रति अविश्वास की भावना आएगी कुछ महीनो पूर्व सक्ती के जिंदल स्कूल के सामने भी हुई थी चेन स्नेचिंग की घटना सक्ती शहर के कंचनपुर में जिंदल वर्ल्ड स्कूल के ठीक सामने कुछ महीनो पूर्व शहर की मधु अग्रवाल के गले से भी अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सोने की चेन छीनी थी तथा आज तक इन चेन स्नेचिंग करने वालों का कोई पता नहीं चल पाया है