सक्ती

देवरमाल गांव में व्यक्ति से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती – सक्ती थाना क्षेत्र के देवरमाल गांव में युवक कमल दास टंडन ने निर्मल खूंटे के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले कमलदास टंडन के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.